Social Media Marketing in hindi by unitdiploma
Social Media Marketing ,
Social Media Marketing Strategy : Setting up Goals- Finding out where your targeted people connect, Popular Social Media Networks, KnowEm – Check Social Media Username Availability, Knowing your Audience – Google Alerts – Monitoring your brands, competitions, and industry trends using, TweetDeck – a monitoring tool similar to Google Alerts for Twitter, Hashtags – Best Practices & Tools, Facebook / Instagram / LinkedIn- Setting up a Facebook Business Page, Facebook Graph Search – SEO for Facebook, Facebook Fans vs Talking about this, Promoting your Page, Boost Post, Facebook/Instagram Advertising using Facebook Ads Manager, Remarketing/Retargeting using Facebook Custom Audiences, LinkedIn Advertising: Text Ads | Sponsored Content, Measuring Success- Fans, Likes, Comments & Share, Track performance using Google Analytics, UTMs – URL Builder, Bounce Rate, Time Spent on Site and Conversions!, Tracking Offline Conversions, Tracking your emails, Viral Videos Examples, Instagram, Facebook and Pinterest – Best Practices, Tips and Tools
- Social Media Marketing:- social sites पर हम अपनी blog, Brand या product को promote करने के लिए जो भी strategy apply करते है उसे social media marketing कहते है.
पहले marketing करने के लिए Newspaper, TV, Posters शिर्फ़ यही option थे. जिसे किसी भी company को grow करने में बहुत time लग जाता था.But अभी अपने product को marketing करने के लिए internet सबसे best Place है. और social media sites से आप Unbelievable visitors और customers received कर सकते हो.
Social Media Marketing Best Sites:- Online Marketing के लिए Social media as marketing tool सबसे Best Choice है. ऐसे popular social sites के बारे में आप जानेगे जहा पर marketing करके आप अपनी business को बहुत ही fast grow कर सकते हो.
World की सबसे popular social network site है Facebook. जहा पर anytime आपको million users active मिलेंगे. और अगर आप शिर्फ़ India जो कि second largest online market हे यहा पर भी आपको monthly 241 million + active users मिलेंगे.
और Facebook पर marketing के लिए आपको Facebook Tips & Tricks के बारे में जानना होगा. और अपनी Brand की एक page create करना होगा फिर आप इसपर free और paid जैसे भी अपनी blog या product की promotion कर सकते हो
ये भि एक बहुत ही बढ़िया social networking sites है. इसपर आप 140 character में अपनी products के बारे में बता सकते हो. और अपनी Brand को अपने followers को show करके अपनी content को promotion कर सकते हो
LikedIn
LikedIn के बारे में आप जानते ही होंगे. ये भी एक professional network site है. और इसपर आपको शिर्फ़ professional लोग ही ज्यादा मिलेंगे. तो इस social media site पर भी आप अपनी content को promote करके अपनी business की Promotion कर सकते है.
YouTube
Digital marketing के लिए के लिए YouTube भी एक बहुत ही बढ़िया social media site है. इसपर आप अपनी blog को promote करने के लिए video create करे और videos पर अपनी products के बारे में बताए. जिसे आप बहुत से लोगो को attract कर सकते हो. और अपनी blog पर traffic भी increase कर सकते हो.
अपने content की image create करके अगर आप pinterest site पर share करेंगे तो भी आप बहुत से users को अपनी business के बारे में बता सकते है. Pinterest पर marketing करने लिए आपको इसपर अपनी content की infographics type की image create करके share करना होगा. इसे आप बहुत से visitors को attract कर सकते हो.
Instagram भी एक बहुत ही popular photo sharing social site है. इसपर आप अपनी content की images, Video share करे. जिससे भी आप बहुत से unique visitors received कर सकते हो अपनी blog पर.
तो ये थी कुछ popular Social sites जिनपर आप अपनी blog की Advertisement कर सकते हो. और अपनी products की selling increase कर सकते है.
Google Alerts:- google ने साल 2003 में अपनी इस सर्विस गूगल एलर्ट को लॉन्च किया था। यह गूगल की एक फ्री सर्विस है। इसको यूज़ करने के लिए किसी भी तरह का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसका यूज़ यूज़र्स अपनी पसंदीदा चीज का अलर्ट पाने के लिए करता है। आजकल इंटरनेट का इस्तेमाल हरेक देश के हरेक गांव में होने लगा है।
ऐसे में इंटरनेट पर कंटेंट की संख्या भी काफी बढ़ गई है। रोजाना दुनियाभर के करोड़ों लोग करोड़ों कंटेंट इंटरनेट पर पोस्ट करते हैं। ऐसे में यूज़र्स के लिए हर कंटेंट को देखना या उसपर नजर रखना काफी मुश्किल हो जाता है। इस सर्विस का इस्तेमाल करके यूज़र्स इंटरनेट पर अपनी पसंदीदा कंटेंट के लिए एक खास गूगल अलर्ट सेट कर सकता है। इसके बाद यूज़र्स अपने उस पसंदीदा चीज के बारे में सभी जानकारी टाइम पर ले पाएग और उसे बार-बार इंटरनेट पर अपनी पसंदीदा कंटेंट ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी
google अलर्ट कैसे सेट करें…?
1: https://www.google.co.in/alerts पर जाएं।
2: अब आपको गूगल अकाउंट पर लॉगिन करना होगा। अगर आप पहले से लॉगिन होंगे तो कोई जरूरत नहीं है।
3: अब अगर आप पहली बार गूगल पर लॉगिन कर रह हैं तो आपको अपने पसंदीदा टॉपिक का नाम लिखना होगा और अगर आप पहले से जीमेल यूज़ करते हैं तो आपके सामने आपके द्वारा ज्यादातर यूज़ किए जाने वाले टॉपिक में पसंदीदा ऑप्शन का विकल्प मिलेगा। वहां पर आपको कंपनी, मूवी, न्यूज़ सेक्शन, फाइनेंस, टेक्नोलॉजी जैसे कई कैटेगिरी ऑप्शन मिलेंगे। आप अपने पसंदीदा विकल्प को चुनें।
4: अपना जीमेल आईडी चुनने के बाद आपको Show Options का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
5: Show Options पर क्लिक करने के बाद कुछ और ऑप्शन मिलेंगे, उसे आप अपने अनुसार सेट कर लें।
6: अब आप How Often पर जाकर चुनें कि आपको कितनी बार और कब-कब गूगल अलर्ट चाहिए।
7: Sources ऑप्शन पर जाएं और आपको अलर्ट किस तरीके का चाहिए ऑटोमैटिक या मैन्यूल, उसे चुनें। स
8: अब आप जिस भाषा में अलर्ट प्राप्त करना चाहते हैं, उस भाषा का चयन करें।
9: अब आपको क्षेत्र का चयन करना होगा। आप अगर सिर्फ अपने देश का न्यूज़ चाहते हैं तो Region में जाएं और Country में इंडिया में को चुनें। अगर आप हर जगह के बारे में अलर्ट पाना चाहते हैं तो Any Region चुन सकते हैं।
10: अब वहां How Many के अंदर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे। पहला All Results और दूसरा Best Results। आप किसी एक को चुनें।
11: अब आपको अलर्ट कहां चाहिए वो चुनना पड़ेगा। इसके लिए आपको Deliver To ऑप्शन के अंदर जाकर उस जीमेच आईडी को चुनना पड़ेगा, जिसमें आप अलर्ट पाना चाहते हैं।
12: अब अंतिम में आप Create Alert का ऑप्शन चुन लें यानि क्लिक कर दें।
Hashtags:- Hashtags (#) एक चिन्ह है hashtag सबसे पहले 2007 मे इस्तेमाल किया गया था पर उस समय इस पर किसी ने इतना ध्यान नहीं दिया था लेकिन 2013 से यह बत trending बन चुका है और अब तो facebook पर किसी की पोस्ट मे बहुत सारे hashtag # नज़र आते है तो acutally social media पर किसी शब्द के आगे # लगा दिया जाये तो वह उस word को redirect करता है यानी वह श जिसके आगे अपने # यह चिन्ह लगाया वह एक लिंक मे बदल जाता है जो कोई भी उस hashtag पर क्लिक करे तो उससे मिलते जुलते लिंक दिखाई देगे /
Boost Post:- बूस्ट की गई पोस्ट बनाना
शुरुआत करने से पहले
- आपको Facebook पेज की ज़रूरत होगी.
- सुनिश्चित करें कि आपके पास ऐसी पेज भूमिका हो जिससे आप विज्ञापन चला सकें.
बूस्ट की गई पोस्ट बनाना
बूस्ट की गई पोस्ट बनाने के लिए:
- अपने Facebook पेज पर जाएँ.
- वह पोस्ट ढूँढें, जिसे आप बूस्ट करना चाहते हैं. इसमें नौकरियाँ, ईवेंट या वीडियो पोस्ट शामिल हो सकती हैं.
- पोस्ट को बूस्ट करें विकल्प चुनें. आपको यह अपनी पोस्ट के सबसे नीचे दाएँ कोने में मिल सकता है. नोट: अगर आप पोस्ट को बूस्ट करें विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं, तो हो सकता है कि इस पोस्ट के लिए बूस्ट करने की सुविधा उपलब्ध नहीं हो.
- अपने विज्ञापन के लिए विवरण भरें. हम आपकी पोस्ट से चित्र और पाठ का उपयोग अपने आप कर लेंगे, लेकिन आप निम्न विवरण चुन सकते हैं:
- ऑडियंस: सुझाई गई ऑडियंस चुनें या विशिष्ट लक्षणों के आधार पर नई ऑडियंस बनाएँ. नोट: अगर आपका विज्ञापन किसी विशेष विज्ञापन श्रेणी का हिस्सा है, तो आपके ऑडियंस विकल्प सीमित हो सकते हैं.
- कुल बजट: सुझाए गए बजट का चयन करें या कस्टम बजट प्रदान करें.
- अवधि: सुझाई गई समय सीमा में से किसी एक का चयन करें या कोई विशिष्ट समाप्ति तिथि दें.
- भुगतान विधि: अपनी भुगतान विधि की समीक्षा करें. ज़रूरत पड़ने पर आप अपनी भुगतान विधि बदल सकते हैं या उसे अपडेट कर सकते हैं.
- जब आप यह काम पूरा कर लें, तो बूस्ट करें का चयन करें.
Facebook/Instagram Advertising using Facebook Ads Manager:- Facebook Campaign क्या है?
Facebook में advertise करने के लिए use होने वाले procedure की एक इकाई को campaign कहते हैं.
आप इसे ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिये आपकी company ने कोई नया product launch किया है जिसकी promotion की responsiblity आपको दी गयी है. तो ऐसे में, यदि आप Facebook पर advertise करना चाहते हैं तो आप एक ad campaign create करेंगे और ये define करेंगे कि आपको ये promotion कितने दिनों तक करनी है.
इस advertisement process को जब हम, limited period of time में करते हैं, तो उसे एक ad campaign का नाम दिया जाता है.
Facebook ने advertisers के लिए एक बहुत ही बढ़िया और user-friendly Ads Manager platform create किया है जिससे कि कोई beginner भी बड़ी ही ज्यादा आसानी से ads को create करके publish कर सकता है.
तो ये मान के ही चल रहा हूँ कि आप इस Digital Marketing या कह लीजिये Online Advertising field में नयें हैं और Facebook में ads कैसे create करें जानना चाहते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
Facebook में Ad Campaign Create करने की Step By Step Guide
सबसे पहले आपको अपने Facebook account में Login कर लेना है. फिर आपको अपने account के dropdown menu में जाना है. वहां आपको काफी options मिलते हैं, जिसमे Create Ads और Manage Ads का option भी शामिल होता है. कोई भी नया ad campaign create करने के लिए, Create Ads के option पर click करें.
यदि आपने इस option पर first time click किया होगा तो ये आपको brief intro देगा और आपको नया Facebook Ads account create करने के लिए कहेगा. आपको बस account को कोई भी नाम देकर, create के button पर click करके, अपना account create कर लेना है. हर एक step में Facebook का interactive और dynamic interface आपको पूरा guide करेगा.
आपको Facebook ads के interface में हर एक option के बगल में “i” का symbol दिखेगा. आप इस पर अपना mouse को hover करके, उस option के बारे में जान सकते हैं. तो basically ये एक helpful guiding option है.
इसके बाद, आपके सामने Facebook Ads Creation का Main page open हो जायेगा, जिसमे आपके सामने बहुत सारे प्रकार के Ad Campaign Types होंगे. आपको इनमे से अपने हिसाब से कोई भी ad campaign type चुनना है.
अलग-अलग types आपको अलग-अलग प्रकार की promotions में मदद करेगा. यदि आपको बस अपने brand का नाम popular करवाना है तो आप Brand Awareness को चुन सकते हैं, यदि आपको अपनी website पर traffic चाहिए तो आप Traffic को चुन सकते हैं, यदि आपको Conversions करवानी हैं, तो आप Conversions या फिर Catalog Sales वाला option चुन सकते हैं. इस प्रकार अन्य बहुत सारी considerations given होती हैं, जिनमे से आप कोई भी चुन सकते हैं, ये totally depend करता है कि आपकी requirement क्या है.
Facebook के किसी भी ad campaign को create करने के लिए 4 Major Phases होते हैं:
- Marketing Objective को चुनना
- Ad Set को Create करना
- Ad को Create करना
- Review के लिए Submit करना
किसी भी प्रकार के Facebook ad campaign ये चार steps तो होते ही होते हैं. हर एक step में further बहुत सारे options होते हैं. अब ये options vary करते हैं, अलग-अकग marketing objectives और consideration के हिसाब से जोकि आप सबसे पहले step में चुनते हैं.
अब हर एक option को तो इस article में explain नहीं किया जा सकता, क्योंकिं सभी marketing objectives के options का count तो बहुत ज्यादा हो जायेगा. इस लिए इस article में मैंने आपको हर एक phase का एक brief introduction दिया है जिससे कि आप खुद ad campaign को create और को configure करने योग्य बन पायें.
Marketing Objective को चुनना
जैसा कि मैंने आपको पहले भी बताया, जब आप Create Ads वाले section में account create कर लेंगे, तो दुबारा जब भी आप इस section में आयेंगे तो ये सबसे पहले step होगा और आपको इसमें अपने marketing objectives को चुनना होगा जैसे कि Brand Awareness, Lead Generation, Conversions आदि.
अभी तक Facebook में उपलब्ध सभी Marketing Objectives का screenshot नीचे दिया गया है:
Ad Set को Create करना
Ad Set में हमें basically हम ad campaign की limits, audience, interests, budget और placements आदि define करते हैं. सबसे पहले आपको Ad Set को कोई भी नाम दे देना है और फिर उसमे audience का चुनाव करना है. इसमें audience का चुनाव location के हिसाब से होता है कि आप किस जगह के घेरे में अपनी ad को दिखाना चाहते हैं. जैसे कि Janakpuri, Delhi. या फिर पूरा देश, पूरा कोई शहर आदि.
ऐसे ही आपको interest set करने होते हैं कि Facebook आपकी ad को केवल उन लोगों को दिखाये जोकि आपके द्वारा define की गयी चीज़ों में interested हों.
आप जिस भी हिसाब से audience और interest को चुनेंगे, Facebook आपको साथ के साथ calculate करके ये भी बता देगा कि आप कम से कम और ज्यादा से ज्यादा कितने लोगों तक अपनी ad को पहुंचा सकते हैं. Basically ये आपको estimated results बताता है.
इसके बाद, आपको define करना होता है कि Facebook आपकी ads को कहाँ-कहाँ दिखाए, जैसे कि Instagram, Facebook Desktop Version, Mobile Version आदि पर.
मैं आपको recommend करूँगा कि यदि आप एक beginner हैं तो आप इसे Automatic Placements पर ही रहने दे. इस option से Facebook खुद आपके लिए ads को अलग-अलग locations पर दिखायेगा.
इसके बाद आपको अपना budget set करना होता है कि आप इस particular ad campaign पर कितना ऐसा खर्चना चाहते हैं. यदि आप किसी दो या दो से ज्यादा दिनों के बीच में ad run कर्नेगे तो आपको अपना daily budget भर देना है और आप इसे weekly basis पर भी set कर सकते हैं.
Ad को Create करना
इस option में आपको ad को actually create करना होता है. आप ad के लिए या तो एक new ad create कर सकते हैं या फिर अपने किसी Facebook page के किसी post को ad के रूप में चुन सकते हैं.
आपको हर एक ad type के साथ किसी न किसी Facebook page को link करना ही होता है क्योंकि Facebook आपकी ads को आपके Facebook Page के behalf पर ही दिखता है. यानि कि आपकी हर एक ad में आपके Facebook के link किये गए page का ही नाम होगा.
इसके बाद आपको Ad का format चुनना है और उस format के हिसाब से images और videos आदि upload करके, ad को complete बनाना है. Facebook आपको बहुत सारे ad format options देता है जैसे कि Full-ScreenExperience, Carousel, Multiple Images, Single Image, Single Video, Combination of All Formats type etc.
इसके बाद आपको Call To Action button या proper links वगेरा ad कर देने हैं, ये options totally आपके marketing objectives के हिसाब से depend करते हैं और अलग-अलग होते हैं. हर एक option के आगे, further advanced options होते हैं जिससे कि आप अपने ad campaign को highly customize तरीके से run कर सकते हैं.
Review के लिए Submit करना
जब आप AdSet और Ad दोनों completely create कर लेते हैं, तो आपको अपनी ad को Facebook के review phase के लिए submit कर देना है. फिर आपको Approval का wait करना होगा. कई बार approval कुछ ही minutes में मिल जाता है और कई बार कुछ घंटो का समय भी लग जाता है.
एक बार जब आपको Approval मिल जाता है तो आपकी ad schedule के हिसाब से run होती है और उसके complete होने पर आपको results आपके Ads Manager में दीखते हैं. आप Results को Excel या CSV format में Ads Manager से export कर सकते हैं.
मैंने अपने Ad account से अलग-अलग campaigns run किये हुए हैं, जिनका result आप नीचे देख सकते हैं.
जब आप अपना पहले Ad campaign create करते हैं तो ये last step से आपका जितना भी budget है उतने पैसे account में ad करने के लिए कहता है और account creation के समय ये आपने आपकी desired currency भी पूछता है.
जितने भी आपके campaign को run करने के लिए पैसे लगेंगे, उतने पैसे आपको पहले अपने account में add करने होते हैं. आप किसी भी समय पैसों को Payment Settings में जाकर add कर सकते हैं. Facebook आपको Card, Net Banking और PayTM payment options provide करता है.
LinkedIn Advertising:-
- सर्वप्रथम हम इस ” https://business.linkedin.com/marketing-solutions/ads ” वैबसाइट को open करेगे |
- उसके बाद create ad पर क्लिक करेगे
उसके बाद join now क्लिक करेगे और सारी जानकारी भरेगे और agree &join पर क्लिक करेगे
- सभी जानकारी भरने के बाद सेट ad क्लिक करे उसके बाद लांच ad क्लिक करे |
URL Builder:-
“url Builder एक प्रकार का url shortner होता है ”URL निर्माता
अपने विज्ञापनों के यूआरएल के लिए कस्टम कैंपेन पैरामीटर जनरेट करना
आप ऐसे पैरामीटर (जैसे utm_source, utm_medium, और utm_campaign) को उस यूआरएल में जोड़ सकते हैं जो संदर्भ कैंपेन के रिपोर्टिंग डेटा को कैप्चर करते हैं. उदाहरण के लिए, नीचे दिए गए लिंक के ज़रिए आप एक खास कैंपेन के भाग के रूप में एक खास ईमेल न्यूज़लेटर से example.com पर आए ट्रैफ़िक की पहचान कर सकते हैं:
Email Marketing क्या है ?
Email marketing का सीधा सा मतलब email का प्रयोग करके या email के जरिये अपने Products या Services की Marketing करना। यानि की उसे market में show करना email marketing एक online/digital marketing है।
Email marketing एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके जरिये से हम अपने products , services की जानकारी email के द्वारा लोगो तक पहुचाया जाता है। Email marketing . digital marketing का एक रूप है। चलिए इसे एक example के जरिये से समझा जाए।
मन लेते है आप एक Hosting Company है और आपके पास बहुत से customer के Emails address है। आप अपने customers को कोई नई offers, hosting बारे नई update देना हो। या फिर आपके company में कुछ नई feature add हुई है। तो आप एक ही बार में बहुत से customer को इखट्टा ईमेल send करदेतें है इसी को email marketing कहते है। जिससे की आपको कोई ज्यादा परेशानी का सामना न करते हुए एक ही click में सभी customer को आपके updates के बारे में पता चल जाता है और आपको email से traffic भी मिल जाती है । ठीक इसी तरह online shopping की company भी अपना मार्केटिंग करती है। flipkart, snapdeal, amazon, ebay etc.
Computersike.online को ही देख लीजिये यानि हमारे वेबसाइट को देख लीजिये की हमने sidebar में Subscribe box डाल रखा है उसमे आपको email address भरना होता है।