Multimedia दो शब्दों का समाहार है “Multi” और “Media“। यानी की multi का अर्थ होता है एक से ज़्यादा और मीडिया का अर्थ होता है माध्यम। या हम कह सकते हैं की Multimedia एक ऐसे प्रकार की medium या माध्यम होती है जो की info को ये मुमकिन बनाती है एक जगह से दूसरे तक जाने के लिए वो भी आसानी से।
Radio, Tv, SmartPhones, Computer systems इत्यादि का इस्तमाल तो हम सभी करते ही हैं Songs, Motion pictures, Movies इत्यादि को देखने के लिए अपने दैनिक जीवन में. अब सवाल उठता है की क्या आप जानते हैं की ये Multimedia क्या है? इसके benefits क्या हैं?
यदि आपके मन में भी यही सभी सवाल मेह्जुद हैं तब आपको यह article जरुर से एक बार पढ़ लेना चाहिए, क्या पता आपको इसमें कुछ नया सीखने को मिल जाये तो आपके बाद में काम आ सके.
Mulimedia एक प्रकार का evolution होता है expertise का और साथ में ये एक convergence भी होता है जो की as दोनों {hardware} और software program को एक जगह में लाने के लिए काबिल है. इसे बहुत से जगहों में digital fusion भी कहा जाता है – एक प्रकार का merger होता है digital applied sciences का जो की based mostly होते हैं computer systems के इस्तमाल से.
इन multimedia को आप चाहे तो कहीं पर भी इस्तमाल कर सकते हैं जैसे की enterprise, colleges, dwelling, public locations और digital actuality. इनमें बहुत से features होते हैं जिनका इस्तमाल कर आप बहुत कुछ कर सकते हैं और जिससे इन चीज़ों को अब ज्यादा cell बनाया जा पा रहा है. वहीँ अगर आपको मल्टीमीडिया क्या होता है से सम्बंधित कोई भी जानकारी चाहिए तब आपको यह publish पूरा पढना होगा. तो बिना देरी किये चलिए आगे बढ़ते हैं.
अनुक्रम दिखाएँ
मल्टीमीडिया क्या है – What’s Multimedia in Hindi
जैसा कि नाम से पता चलता है, Multimedia मीडिया के कई रूपों का एक प्रकार का एकीकरण है। इसमें टेक्स्ट, ग्राफिक्स, ऑडियो, वीडियो आदि कई चीजें शामिल हैं।
Multimedia Kya Hai Hindi
मल्टीमीडिया
उदाहरण के लिए, एक presentation जिसमें की audio और video clips शामिल हैं, इसे एक “multimedia presentation” माना जाता है. वहीँ Academic software program जिसमें की animations, sound, और textual content होता है, इसे “multimedia software program” कहा जाता है. और CDs और DVDs को “multimedia codecs” माना जाता है क्यूंकि वो बहुत से knowledge को retailer कर सकते हैं और ज्यादातर kinds के multimedia को बहुत ज्यादा disk area की जरुरत होती है.
Expertise के बहुत ज्यादा developments हो जाने के कारण multimedia एक बहुत ही widespread time period हो गया है, जहाँ ये पहले बहुत ही thrilling हुआ करता था. आजकल तो जहाँ देखो वहां पर multimedia का इस्तमाल होता है, क्यूंकि इन्हें इस्तमाल करना बहुत सरल और सहज हो गया है. वहीँ पहले के समय में ऐसा नहीं था.
आसान भाषा में अगर समझा जाये तब Multimedia का अर्थ होता है pc info (digital info) जिसे की characterize किया जाता है audio, video, और animation में वहीँ इसके साथ इसमें conventional media (जैसे की textual content, graphics drawings, pictures) का भी जरुरत के अनुसार इस्तमाल किया जाता है.
मल्टीमीडिया की परिभाषा
मल्टीमीडिया एक ऐसी area है जो की concern होती है computer-controlled integration से, इसमें textual content, graphics, drawings, nonetheless और transferring pictures (Video), animation, audio, और दुसरे media भी शामिल हैं. इसमें प्रत्येक प्रकार के info को characterize, retailer, transmit और course of किया जाता है digitally.
मल्टीमीडिया के गुण क्या है?
एक Multimedia system की मुख्य रूप से चार primary traits होती हैं:
1. Multimedia programs जरुर से ही pc managed होने चाहिए.
2. Multimedia programs सभी built-in होने चाहिए.
3. वो info जो ये deal with करते हैं वो सभी digitally characterize होने चाहिए.
4. Media की Closing Presentation की interface often ही interactive होनी चाहिए.
मल्टीमीडिया का कंप्यूटर में क्या महत्त्व है?
Multimedia का शब्द दो चीज़ों से बना हुआ है एक है multi और दूसरा है media. Media (medium) का authentic शब्द में दो which means छुपे हुए हैं,
एक ये की जो info को retailer करता है entities में, जैसे की disk, CD, tape, semiconductor reminiscence और बहुत कुछ.
दूसरा होता है info carriers का transmission, जैसे की numbers, textual content, sound, graphics और बहुत कुछ.
Multimedia असल में वो होता है जिसे की हम या तो सुन सकते हैं या फिर देख सकते हैं. ये graphics, audio, sound, textual content और बहुत कुछ होता है. इसे असल में document और play, show और entry किया जाता है info content material processing gadgets के जरिये जैसे की computerized और digital gadgets.
Multimedia को हम एक natural entire मान सकते हैं जिसमें की सभी चीज़ जैसे की picture, sound, graphics, pictures, textual content, textual content, animation और दुसरे media शामिल होते हैं वो भी एक sure operate को obtain करने के लिए, जिसे की multimedia कहा जाता है.
Fashionable Applied sciences में media के मुख्य रूप से दो elements होते हैं. जो की होते हैं {hardware} और software program या एक combine machines और concepts का.
Multimedia को आसानी से retailer, transmit, current और understand किया जा सकता है. दूसरी भाषा में कहा जाये तो यह एक बहुत ही बेहतरीन kind होता है communication का. Multimedia आज के समय के society में एक महत्वपूर्ण function निभाता है, इस multimedia के मदद से society एक दुसरे के साथ ताल बैठा सकती है.
Communication का ये एक बहुत ही बढ़िया जरिया है क्यूंकि इसमें talk करने के बहुत से साधन उपलब्ध है जैसे की animation, music, video और बहुत कुछ. जिससे की ज्यादा लोगों को अपनी और entice किया जा सकता है.
अब तो multimedia का इस्तमाल programming, radio, web और universality में किया जा रहा है. अब हमारे पास multimedia visible, auditory expertise, साथ में animation, music और motion, जिससे लोग ज्यादा bore नहीं हो रहे हैं.
वहीँ multimedia के इस्तमाल से आप अपने creativity को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और बहुत कुछ नया सिख और attempt भी कर सकते हैं.
मल्टीमीडिया के विभिन्न प्रकार
मल्टीमीडिया के लिए कौन से हार्डवेयर की आवश्यकता होती है? तो चलिए अब जानते हैं की ऐसे क्या Elements ({Hardware} और Software program) जो की जरुरत होती हैं एक multimedia system के द्वारा :
Seize Units
— Video Digicam, Video Recorder, Audio Microphone, Keyboards, mice, graphics tablets, 3D enter gadgets, tactile sensors, VR gadgets. Digitizing/Sampling {Hardware}
Storage Units
— Onerous Disks, CD-ROMs, Jaz/Zip drives, DVD, and so forth
Communication Networks
— Ethernet, Token Ring, FDDI, ATM, Intranet, Web.
Laptop Programs
— Multimedia Desktop machines, Workstations, MPEG/VIDEO/DSP {Hardware}
Show Units
— CD-quality audio system, HDTV, SVGA, Hello-Res screens, Color printers and so forth.
Multimedia Software क्या होता है?
एक Multimedia Software ऐसा software होता है जो की इस्तमाल करता है a number of media sources जैसे की textual content, graphics, pictures, sound/audio, animation और video.
Multimedia convention cowl करता है उन chosen instruments को जो की apply किया जाते हैं multimedia programs में और key multimedia purposes में.
ये मुख्य रूप से comprise होता है Audio, video processing, Digital actuality और 3-D imaging, Multimedia और Synthetic Intelligence.
Multimedia Functions एक प्रकार का creation होता है thrilling और modern multimedia programs का जो की talk करते हैं info जो की personalized होता है consumer के साथ वो भी एक non-linear interactive format में.
Multimedia convention focus on करती है primary और novel traits को multimedia doc dealing with, programming, safety, human-computer interfaces, और multimedia software companies की, जिसमें नीचे दिए गए चीज़ें शामिल हैं.
Audio, video processing
Schooling and coaching
Multimedia evaluation and Web
Synthetic Intelligence
Digital actuality and 3-D imaging
Wi-fi, Cellular Computing
Animation and Graphics
Visible Communication
मल्टीमीडिया का उपयोग
चलिए Multimedia के Makes use of और Functions के विषय में जानते हैं. आखिर मल्टीमीडिया के क्या उपयोग है.
मनोरंजन
Leisure business ने सबसे ज्यादा इस्तमाल किया है इस expertise का बहुत से actual life चीज़ें create करने के लिए जैसे की video games. बहुत से builders ने graphics, sound, animation or multimedia का इस्तमाल किया है video games की अलग अलग selection बनाने के लिए.
इसमें particular applied sciences जैसे की digital actuality के होने से इन video games को और भी ज्यादा real-life expertise के साथ जोड़ा जा पाया है.
बहुत से multimedia video games अब pc पर उपलब्ध हैं जिन्हें की कोई भी consumer खेल सकता है और उन experiences का लुफ्त उठा सकता है.
शिक्षा
Edutainment का मतलब होता है academic leisure. बहुत से ऐसे pc video games होते हैं जो की focus करते हैं training के ऊपर और वो Web पर अब obtainable भी हैं.
वहीँ इन sport का इस्तमाल कर बच्चे बहुत कुछ सीख सकते हैं पढाई के साथ, जैसे की photos को paint करना, rhymes को play करना इत्यादि.
वहीँ ऐसे बहुत से edutainment packages जो की अलग अलग age teams के बच्चों के लिए बहुत ही बेहतर चीज़ें प्रदान करती हैं.
व्यापार संचार
Multimedia एक बहुत ही highly effective software होती है high quality of enterprise communications को improve करने के लिए.
ऐसे enterprise communications जैसे की worker associated communications, product promotions, buyer info और stories buyers के लिए, ये सभी को current किया जा सकता है multimedia kind में.
इन सभी enterprise communications को सही construction की जरुरत होती है, वहीँ multimedia में ऐसी एक formal stage की content material construction पहले से मेह्जुद होती है.
ज्ञान स्थानांतरण
ऐसे software जो की obtainable assets का इस्तमाल कर सभी बेहतर ढंग से information switch कर सके उनकी सबसे ज्यादा demand है. इस प्रकार के software का इस्तमाल academia और enterprise दोनों में सबसे ज्यादा होता है.
जहाँ academies में, information switch को किया जाता है constructing block की मदद से, वहीँ enterprise में ये info का efficient switch ही होता है जो की किसी भी enterprise के survival के लिए बहुत जरुरी होता है.
Multimedia-based educating धीरे धीरे सभी की पहली पसदं हो रही है और बहुत ही जल्द यह एक highly effective educating support बनकर future में उभरने वाला है. वहीँ Multimedia एक बेहतरीन approach जाओ brief time period coaching प्रदान करने के लिए staff को एक enterprise home में. ये बहुत ही ज्यादा flexibility प्रदान करती है coaching देने में.
सार्वजनिक अभिगम
Public Entry एक ऐसा space है जहाँ की बहुत ही ज्यादा multimedia purposes जल्द ही उपलब्ध होने वाला है.
एक ऐसा software है हो सकता है vacationer info system, जहाँ की एक particular person जो की sightseeing journey करना चाहता है उसे इसमें एक अच्छी सी glimpse मिल जाएगी उन जगहों की.
Multimedia के इस्तमाल से बहुत से ऐसे purposes को develop किया जा सकता है जो की एक repository of knowledge प्रदान करती हों. उदाहरण के लिए, Railway Schedule inquiry, एक multimedia based mostly system जो की न केवल trains की timing को show करता है बल्कि उसके साथ supply और vacation spot का route भी दिखाता हो जहाँ किसी यात्री को जाना हो.
Multimedia के Functions
यहाँ ऐसे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जो की Multimedia के बढ़िया Functions हो सकते है :
World Large Net
Hypermedia courseware
Video conferencing
Video-on-demand
Interactive TV
Groupware
House procuring
Video games
Digital actuality
Digital video enhancing और manufacturing programs
Multimedia Database programs
मल्टीमीडिया के लाभ
Multimedia के बहुत सारे Benefits होते हैं. चलिए आज इनमें से कुछ के विषय में जानते हैं.
1. ये बहुत ही ज्यादा user-friendly होते हैं. ये ज्यादा advanced नहीं होते हैं इस्तमाल करने के लिए. आप आसानी से इन्हें पढ़, सुन और देख सकते हैं.
2. ये multi-sensory होता है. इसका मतलब की इसमें customers अपने प्राय सभी senses का इस्तमाल करते हैं content material को देखने के लिए. जैसे की देखना, सुनना, बोलना इत्यादि.
3. ये बहुत ही complete और interactive होता है. वैसे अलग अलग media digital integration के course of में हैं, वहीँ इसमें interplay की chance और suggestions काफी बढ़ जाती है.
4. ये बहुत ही versatile होता है. Digitalization, इसमें media को आसानी से बदला जा सकता है जिससे की ये adapt कर सके totally different conditions और audiences को.
5. इसे एक बड़ी selection के audiences पर इस्तमाल किया जा सकता है, इसके vary में one particular person से entire group शामिल है.
6. Inventive Industries: इसमें artistic industries, जिसमें promoting, media और information शामिल हैं, वो multimedia का इस्तमाल करते हैं enjoyable और interactive approach जिससे की वो अपने ideas को specific कर सकें.
7. Expertise और multimedia atmosphere ये मुमकिन किया है entrepreneurs के लिए जिससे की वो engaging firm web site या presentation बना सकें, जिसमें वो अपने merchandise के info डाल सकें और companies जिससे की textual content, audio और video की interpretation कर सकें.
8. Advertising and marketing: इसका इस्तमाल कर website की development की जा सकती है, इसमें textual content, pictures, video को आप embrace कर सकते हैं. वहीँ.Prospects आपके content material को आसानी से visualize कर सकते हैं और साथ में आपके web site के साथ hyperlink भी कर सकते हैं, एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है message को perceive करने का.
9. इसमें Coaching Price पूरी तरह से कम हो जाती है.
10. ये बहुत ही interesting होता है conventional, lecture-based studying strategies के तुलना में.
11. ये system portability प्रदान करता है.
मल्टीमीडिया के दोष
अब चलिए Multimedia के Disadvantages के विषय में जानते हैं.
1. Data overload: चूँकि ये इस्तमाल में बहुत ही आसान होता है इसलिए इसमें एक बार में ही बहुत सारे info होती है, जिससे की Data overload हो सकता है.
2. ये Complie होने में time लेती हैं: माना की ये versatile होता है, फिर भी इसे time की जरुरत होती है इसके authentic draft करने में.
3. ये बहुत ही costly हो सकता है: चूँकि Mulimedia में एक wide selection की assets का इस्तमाल होता है, इसलिए इसमें आप बहुत ही ज्यादा पैसे भी खर्च कर सकते हैं.
4. Too unrealistic होता है: Giant information जैसे की video और audio के होने से ये impact करता है इसकी loading time पर आपके presentation के. वहीँ यदि content material ही बड़ी हो तब आपको उसे retailer करने के लिए बड़ी pc storage information की जरुरत होती है. वहीँ इसे web में add करने में भी दिक्कत आ सकती है जो की थोडा unrealistic लगता है.
5. Compatibility: इसमें compatibility के बहुत ही ज्यादा circumstances सामने आते हैं. क्यूंकि जब इन multimedia को आप अलग अलग gadgets में play करते हैं तब उसमें synchronization के न होने से ये ठीक से play नहीं होते हैं.
6. इन्हें Run होने के लिए कई बार Particular Hardwares की जरुरत होती है.
7. इन्हें आसानी से configure भी नहीं किया जा सकता है.
8. इनका Misuse और Overuse होना भी एक बड़ा ही आम बात हो जाता है.
मल्टीमीडिया का विकास
Multimedia का मुख्य उद्देश्य ही है की वो ज्यादा से ज्यादा info लोगों तक आसानी से electronically पहुंचा सके और सभी की ज्यादा assets प्रदान कर सके. अभी तक Multimedia repeatedly develop ही कर रहा है, वहीँ इसका true platform अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन बहुत ही जल्द वो आ जायेगा.
जहाँ आजकल हमारे पास मल्टीमीडिया मोबाइल, TV, Web मेह्जुद हैं वहीँ बहुत ही जल्द इससे भी बेहतर और सरल communication medium इस्तमाल कर रहे होंगे. वैसे तो ये हम कह नहीं सकते हैं की कब तब ये इस्तमाल में आ जायेगा लेकन growth को देखते हुए लगता है की ये बहुत ही जल्द होने वाला है.