3views
Difference between IoT and M2M in Hindi
IoT और M2M के बीच के अंतर (difference) को हम नीचे दी गयी table के द्वारा आसानी से समझ सकते हैं:-
अंतर का आधार | IoT | M2M |
फुल फॉर्म | इसका पूरा नाम internet of things है. | इसका पूरा नाम machine to machine है. |
कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल | इसमें communication के लिए internet protocol का प्रयोग किया जाता है जैसे कि – HTTP, FTP और Telnet आदि. | इसमें कम्युनिकेशन के लिए traditional (परंपरागत) protocols और communication techniques का प्रयोग किया जाता है. |
Intelligence (बुद्धिमत्ता) | IoT devices के पास ऐसे objects होते हैं जिनके द्वारा decision making की जाती है अर्थात् ये devices निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार होती है. | M2M डिवाइसों की intelligence (बुद्धिमत्ता) IoT devices की तुलना में कम होती है. इनमें सीमित (limited) मात्रा की ही इंटेलिजेंस होती है. |
Connection Type (कनेक्शन का प्रकार) | इसमें connection के लिए network का प्रयोग किया जाता है. यह cloud connection को support करता है. | यह point to point connection को support करता है. |
Scope | इसका scope बहुत बड़ा होता है क्योंकि इसमें बहुत सारीं devices कनेक्ट हो सकती हैं. | इसका scope छोटा होता है क्योंकि इसमें limited संख्या में ही devices connect हो सकती हैं. |
Internet | इसमें communication के लिए internet की जरूरत होती है. | इसमें devices इन्टरनेट पर निर्भर नहीं रहती हैं. अर्थात् इसमें internet की आवश्यकता नहीं होती. |
Data Sharing | IoT में, collect किये हुए data को दूसरे applications के साथ share किया जाता है. Share करने से user experience बेहतर होता है. | M2M में, डाटा को दूसरे applications के साथ share नहीं किया जाता है. इसमें केवल comunicating parties को ही डाटा share किया जाता है. |
Business Type | इसमें business का प्रकार Business to Business (B2B) और Business to Consumer (B2C) होता है. | इसमें केवल Business to Business (B2B) होता है. |
API support | यह open API को support करता है. | यह open API को support नहीं करता है. |
उदाहरण | Big Data, Cloud, और Smart wearables आदि. | Sensors, data और information आदि. |
add a comment