Internet of Things

How electronic devices fit with the Internet of Things

24views

Internet of Things कैसे काम करती है

यह एक Networking Technology है जो किसी Network जैसे Wifi या Internet के base पर काम करती है | इस तरह के Devices में कई तरह के Sensor , Radio Receiver , Computer Program आदि होते है | Computer Programming करके किसी भी मशीन को उन्नत बनाया जा सकता है जैसे Machine Learning का Use करके किसी भी Device को Automatic बना सकते है | ऐसे ही Latest Technology का use IOT में होता है जिससे वो Advance तरीके से काम कर सके |

IOT के काम करने का तरीका यही है किसी Device में जो भी Data है , उसे एक Network के माध्यम से एक Device से दूसरे Device तक भेजा जा सके | मतलब Data Exchange एक Wireless तकनीक के माध्यम से होता है | अब तो market में कई ऐसे Sensor और Computer Motherboard उपलब्ध है जिनकी मदद से हम अपनी इच्छानुसार एक IOT Device बड़ी आसानी से बना सकते है बस आपको Computer और Internet की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए | Arduino एक ऐसा ही Circuit Board है |

इस Circuit Board की मदद से आप कई तरह Project बना सकते है | यह एक तरह का Hardware और Software based डिवाइस है | इसका Use करने के लिए आपको Programming Language की जानकारी अवश्य होनी चाहिए | Arduino का Use करके आप कई प्रकार के IOT Project बना सकते है |

Arduino Circuit Board in Iot Project
Arduino Circuit Board

Internet of Things (IOT) के कुछ Devices

ऐसे कई Device है जिनका हम अपने दैनिक कामों में उपयोग करके अपने काम को आसान बना सकते है | क्योंकि Internet of Things की Devices Internet से जुड़ी होती है और Data या Information को बड़ी आसानी से Manage कर सकते है | जैसे अगर आप एक Smart fitness Band पहनते है तो आप अपने मोबाइल पर भी उसके Data को Monitor कर सकते है | आपकी Heart Rate कितनी है , कितनी केलोरी आपने burn की आदि | ऐसे ही कई उदाहरण है | कुछ मुख्य IOT Devices के नाम नीचे दिए गए है –

  1. Smartwatch
  2. Fitnessband
  3. Car
  4. Medical device
  5. Automatic door
  6. Cloud Computing
  7. Smart Locker
  8. IP Camera 

और भी बहुत सारे Gadgets है यहाँ तो बस कुछ Famous IoT उपकरणों के नाम बता दिए है | कई सारे Home appliances से जुड़ी चीज़े आती है जो Kitchen , Bathroom , Garden आदि को बहुत ही Advance बना सकती है | Internet of Things in hindi में आगे जानेंगे की इसका भविष्य कैसा होने वाला है |

Leave a Response