4views
प्रारम्भिक कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग Early Computer Programming हम जानते हैं, कि 1950 की शुरूआत में, कम्प्यूटर धीमे (slow) और महँगे (expensive) घे। जबकि उस समय के प्रोग्राम (program) आकार में बहुत छोटे थे। कम्प्यूटरों को प्रोसेस (process) करने में काफी समय लगता था। वे असेंबली लैंग्वेज (assembly language) पर निर्भर थे जो कम्प्यूटर आर्किटेक्चर (computer architecture) के लिए विनिर्दिष्ट (specific) थी। इस प्रकार, एक प्रोग्राम (program) को विकसित करने में बहुत प्रयास (effort) की जरूरत होती थी। प्रत्येक प्रोग्रामर (programmer) प्रोग्राम
(program) को विकसित करने के लिए अपनी शैली (style) का उपयोग करता था।
add a comment